Friday, 29 August 2025

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के पिता को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात

पुष्कर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ गुरुवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के पुष्कर स्थित निवास पर पहुंचे। उन्होंने जल संसाधन मंत्री रावत के पिता स्व. सूरज सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

राठौड़ ने स्व. सूरज सिंह रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रावत एक सम्मानित, विनम्र और समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी थे, जिनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

प्रदेशाध्यक्ष ने शोकाकुल परिजनों से भेंट की और इस दुःखद घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करने की कामना की। राठौड़ ने कहा कि इस अपूरणीय क्षति में भाजपा परिवार रावत परिवार के साथ खड़ा है।

Previous
Next

Related Posts