जयपुर। अग्रयुवा शक्ति जयपुर और श्री अग्रवाल शिक्षा समिति की पहल पर समाज को एक महत्वपूर्ण सेवा समर्पित की गई है। ‘अग्र मोक्ष वाहिनी’ नामक यह बैकुंठ यात्रा वाहन जयपुर शहर के सभी श्मशान घाटों तक अंतिम संस्कार हेतु निशुल्क उपलब्ध रहेगा। इस वाहन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका संचालन बिना किसी आर्थिक बोझ के किया जाएगा, ताकि सभी समाजों के जरूरतमंद परिवार इसका लाभ उठा सकें।
श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष रूप किशोर गोयल ने बताया कि वाहन की खरीद में अग्र समाज के भामाशाह अग्रबंधुओं का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह केवल सेवा नहीं बल्कि सहयोग और मानवीयता का प्रतीक है। यह पहल पूरे शहर के लिए राहतदायक साबित होगी।
वाहन की व्यवस्था पारदर्शी रखने के लिए संचालन समिति भी बनाई गई है। इसमें गिरिराज अग्रवाल (दही वाला), धर्मेंद्र गोयल, प्रवेश गोयल और राहुल डोवटीवाल शामिल हैं। यह समिति वाहन की देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी।
कार्यकारी अध्यक्ष संदीप भूतिया ने बताया कि गाड़ी केवल अग्र समाज तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जयपुर शहर के सभी समाजों के लोगों के लिए उपलब्ध होगी। इसके संचालन के लिए अलग बैंक खाता खोला गया है और आय-व्यय का अलग हिसाब रखा जाएगा। महामंत्री किशन अग्रवाल ने कहा कि यह पहल समाज की सेवा भावना का प्रमाण है। उन्होंने सभी सहयोगियों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने इसे संभव बनाया।
इस अवसर पर राजस्थान अस्पताल के निदेशक डॉ. एस. एस. अग्रवाल, जयपुर जिला भाजपा अध्यक्ष अमित गोयल, श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल और महासचिव नरेश सिंघल सहित कई पदाधिकारी और समाजबंधु मौजूद रहे।