भरतपुर। भरतपुर पुलिस ने एक कुख्यात यौन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने नाबालिग से दुष्कर्म कर फिर से अपनी दरिंदगी को अंजाम दिया। आरोपी पहले भी नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी पाया गया था और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हैरानी की बात यह है कि यह अपराधी 2024 में जेल से रिहा हुआ और अब एक और नाबालिग के साथ जघन्य अपराध कर बैठा।
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव और वृत्ताधिकारी ग्रामीण आकांक्षा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सोमवार, 18 अगस्त को आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की मानसिकता बेहद खतरनाक है और वह मासूम बच्चों व बच्चियों को निशाना बनाता रहा है। उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की सांस ली गई है।