Thursday, 21 August 2025

आजीवन कारावास से छूटा दरिंदा, नाबालिग से दुष्कर्म के नए मामले में गिरफ्तार


आजीवन कारावास से छूटा दरिंदा, नाबालिग से दुष्कर्म के नए मामले में गिरफ्तार

भरतपुर। भरतपुर पुलिस ने एक कुख्यात यौन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने नाबालिग से दुष्कर्म कर फिर से अपनी दरिंदगी को अंजाम दिया। आरोपी पहले भी नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी पाया गया था और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। हैरानी की बात यह है कि यह अपराधी 2024 में जेल से रिहा हुआ और अब एक और नाबालिग के साथ जघन्य अपराध कर बैठा।

सेवर थाना पुलिस की कार्रवाई: भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में यह मामला सामने आया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। शिकायत में आरोप लगाया गया कि बिहार के झब्बारी निवासी मोहम्मद अरशद उर्फ लायक (37) ने एक नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित भी किया।

जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव और वृत्ताधिकारी ग्रामीण आकांक्षा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सोमवार, 18 अगस्त को आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पहले भी नाबालिग की हत्या का दोषी:पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी वही शख्स निकला, जिसके खिलाफ 2007 में पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। लेकिन 2024 में उसकी रिहाई हो गई थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की मानसिकता बेहद खतरनाक है और वह मासूम बच्चों व बच्चियों को निशाना बनाता रहा है। उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की सांस ली गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts