Wednesday, 17 September 2025

एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव कप्तान, गिल उपकप्तान; बुमराह की वापसी, अय्यर-जायसवाल बाहर


एशिया कप 2025: सूर्यकुमार यादव कप्तान, गिल उपकप्तान; बुमराह की वापसी, अय्यर-जायसवाल बाहर

बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। खास बात यह है कि गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है।

15 सदस्यीय टीम का ऐलान

चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया। उन्होंने सबसे पहले सूर्यकुमार यादव के नाम की घोषणा की, फिर उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल का नाम लिया। हालांकि, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिलने से फैंस निराश हुए।

एशिया कप का आयोजन

एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है, लेकिन भारत-पाकिस्तान संबंधों को देखते हुए टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने यह फैसला पाकिस्तान की संभावित आपत्तियों को टालने के लिए लिया। टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

  • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान

  • ग्रुप बी: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हॉन्गकॉन्ग

भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगा, जबकि सबसे हाईवोल्टेज मैच 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान भिड़ंत होगी।

भारतीय टीम की पूरी सूची

  1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)

  3. अभिषेक शर्मा

  4. तिलक वर्मा

  5. हार्दिक पांड्या

  6. शिवम दुबे

  7. अक्षर पटेल

  8. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  9. जसप्रीत बुमराह

  10. अर्शदीप सिंह

  11. हर्षित राणा

  12. वरुण चक्रवर्ती

  13. कुलदीप यादव

  14. संजू सैमसन (विकेटकीपर)

  15. रिंकू सिंह

टीम में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर्स शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा होगा। स्पिन विभाग की कमान वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव संभालेंगे।

    Previous
    Next

    Related Posts