Sunday, 31 August 2025

तीज उत्सव 2025: नृत्य, मोनिका गोस्वामी बनीं मिसेज तीज,रैंप वॉक और सोलह श्रृंगार से सजी अविस्मरणीय शाम


तीज उत्सव 2025: नृत्य, मोनिका गोस्वामी बनीं मिसेज तीज,रैंप वॉक और सोलह श्रृंगार से सजी अविस्मरणीय शाम

जयपुर। 15 अगस्त 2025 को आयोजित तीज महोत्सव 2025 बेहद सफल और यादगार रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा-अर्चना से हुआ। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें नृत्य, रैंप वॉक और मिसेज तीज प्रतियोगिता ने सभी का मन मोह लिया।

मिसेज तीज बनीं मोनिका गोस्वामी: कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिसेज तीज प्रतियोगिता रही, जिसमें अनेक प्रतिभागियों ने सोलह श्रृंगार में सजी-धजी उपस्थिति दर्ज करवाई। निर्णायक मंडल के लिए चयन करना आसान नहीं था। अंततः मोनिका गोस्वामी को मिसेज तीज का ताज पहनाया गया।

रैंप वॉक और नृत्य प्रतियोगिता:रैंप वॉक प्रतियोगिता में प्रीति ओझा ने प्रथम, प्रियंका शुक्ला ने द्वितीय और प्रिया शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं डांस प्रतियोगिता में प्रगति सारस्वत प्रथम, रविका शर्मा द्वितीय और ख्याति शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि और आयोजन समिति: आयोजन में मुख्य अतिथि अखिल राजस्थान सारस्वत ब्राह्मण महिला महासभा समिति, पुष्कर अध्यक्ष श्रीमती ललिता शुक्ला और विशिष्ट अतिथि सारस्वत महिला मंडल जिला जयपुर अध्यक्ष श्रीमती कुलदीप शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहीं। मंच संचालन सविता सारस्वत ने किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन वरिष्ठ बहनों सरला शर्मा और कुसुम शर्मा के प्रयासों से संभव हुआ।

निर्णायक और रोचक प्रस्तुतियां: निर्णायक की भूमिका सारस्वत महिला मंडल, जयपुर प्रचार मंत्री डॉ. मिनिता ओझा और सारस्वत महिला मंडल, जयपुर महामंत्री सुनीता उपाध्याय ने निभाई। छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। रोचक गेम का संचालन श्रीमती सविता सारस्वत ने किया।

समापन और धन्यवाद ज्ञापन: कार्यक्रम के अंत में समाज की बहनों एवं मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती कुलदीप शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अगले वर्ष और अधिक संख्या में भागीदारी का आमंत्रण दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी बहनों ने ठुमकों के साथ उत्सव का आनंद लिया और भजन, चाय-पकौड़ी के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

Previous
Next

Related Posts