जयपुर। नगर निगम हैरिटेज, डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 14 अगस्त को पहली बार “निगम सभा – बाल सत्र” का आयोजन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक पहल में शहर के विभिन्न वार्डों से चुने गए बाल पार्षद अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं नगर निगम की बाल सभा में रखेंगे और उनके समाधान के सुझाव देंगे।
कार्यक्रम के तहत डिजिटल बाल मेला द्वारा 50 वार्डों में स्वच्छता कैंप आयोजित किए गए, जिनमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के महत्व को समझाने के लिए स्लोगन प्रतियोगिता, क्विज़, नाटक, पेंटिंग और खेल जैसी गतिविधियां करवाई गईं। 15,000 से अधिक बच्चों ने अपने वार्ड को साफ रखने की शपथ ली और 200 से ज्यादा बच्चों ने स्वच्छता संदेश देती पेंटिंग तैयार की। ये पेंटिंग्स आमेर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर प्रदर्शित की गईं, जिन्हें देखकर देश-विदेश के पर्यटक जयपुर के बच्चों की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता से प्रभावित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा होंगे, जबकि अध्यक्षता नगर निगम हैरिटेज की महापौर कुसुम यादव करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम हैरिटेज की कमिश्नर निधि पटेल और फ्यूचर सोसाइटी के संरक्षक हेमंत भार्गव मौजूद रहेंगे।
डिजिटल बाल मेला की जान्हवी शर्मा ने बताया कि इस विशेष सत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल मेयर का चुनाव किया गया है। इसके बाद बाल मेयर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाल सभा का बोर्ड गठित किया और विभिन्न विभागों के जिम्मेदार पदों का चयन किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में लोकतांत्रिक सोच, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक निर्णय लेने की समझ विकसित करना है। यह आयोजन नन्हें नेताओं को यह सिखाएगा कि निर्णय लेना केवल अधिकार नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।