जयपुर। राजस्थान में नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। मौजूदा निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता का कार्यकाल 17 सितंबर को पूरा हो रहा है। दिसंबर में पंचायत और निकाय चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार इस अहम पद को खाली नहीं छोड़ सकती।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जातीय और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए ही नियुक्ति करेंगे। चर्चा यह भी है कि सरकार किसी कार्यरत आईएएस अधिकारी को वीआरएस दिलवाकर पद पर नियुक्त कर सकती है, या फिर किसी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पर भरोसा जता सकती है।
दावेदारों की सूची: सूत्रों के अनुसार, रेस में चार नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। इनमें एक महिला अधिकारी शुभ्रा सिंह को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों में राजेश्वर सिंह, पीके गोयल और शुभ्रा सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं, कार्यरत अधिकारियों में वन एवं पर्यावरण विभाग के एसीएस आनंद कुमार भी इस सूची में हैं। राजनीतिक गलियारों में जयपुर से दिल्ली तक अब यही सवाल गूंज रहा है—राजस्थान का नया राज्य निर्वाचन आयुक्त कौन होगा?