भरतपुर जिले के डीग उपखंड में मंगलवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। नगर थाना क्षेत्र के अलवर रोड पर दो बाइकों की इतनी जोरदार आमने-सामने टक्कर हुई कि दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद दोनों सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में घायल एक युवक को मौके से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल की हालत गंभीर थी, जिसे रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना से दोनों गांवों में शोक की लहर है।
नगर थाना प्रभारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि एक बाइक पर अलवर जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के डहरवाला सहडोली गांव निवासी शहजाद (35) सवार था। दूसरी बाइक पर डीग के बुचाका गांव निवासी राहुल (30) था। मंगलवार शाम दोनों नगर-अलवर रोड पर आमने-सामने टकरा गए। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।