Tuesday, 12 August 2025

सिरोही में शनिवार रात 9:03 बजे भूकंप के झटके, माउंट आबू सहित कई इलाकों में दहशत


सिरोही में शनिवार रात 9:03 बजे भूकंप के झटके, माउंट आबू सहित कई इलाकों में दहशत
भूकंप के झटके बाद दहशत में ब्रह्माकुमारीज संस्थान में बिल्डिंग से लोग बाहर निकल आए।

सिरोही जिले में शनिवार रात 9:03 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। झटके माउंट आबू, गिरवर, आकराभट्टा, मानपुर सहित कई इलाकों में महसूस किए गए। घबराए लोग घरों और इमारतों से बाहर निकल आए।

माउंट आबू एसडीएम डॉ. अंशु प्रिया ने बताया कि भूकंप के झटकों के बाद आपदा राहत टीम को अलर्ट पर रखा गया है। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता और केंद्र की जानकारी फिलहाल प्राप्त नहीं हो सकी है।

आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अनुयायी भूपेंद्र भाई ने बताया, “करीब 9 बजकर 4 मिनट पर अचानक पूरी बिल्डिंग हिलने लगी। हम तुरंत बाहर निकल आए। गनीमत रही कि झटके कुछ ही सेकंड तक रहे और किसी बिल्डिंग को कोई नुकसान नहीं हुआ।”

    Previous
    Next

    Related Posts