जयपुर के शिप्रा पथ क्षेत्र में रविवार शाम एक बुजुर्ग महिला से सरेआम चेन लूटने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शांति नगर, दुर्गापुरा निवासी 65 वर्षीय सुशीला देवी मंदिर से घर लौट रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और गले से चेन लूटकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, घटना 5 अगस्त की शाम करीब 7:45 बजे की है। सुशीला देवी अपने घर से महज 200 मीटर दूर थीं, जब सामने से बाइक पर आए बदमाशों में से एक ने आंखों में मिर्च झोंकी। चश्मा पहने होने के कारण आंखें बच गईं, लेकिन इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, बदमाश ने उन्हें धक्का दिया और चेन तोड़कर भाग गया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पीछा भी किया, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।