Saturday, 09 August 2025

सिरोही के पिंडवाड़ा में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही, 3 मजदूरों की मौत, 3 घायल


सिरोही के पिंडवाड़ा में निर्माणाधीन मकान की दीवार ढही, 3 मजदूरों की मौत, 3 घायल

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड के रोहिड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारजा गांव में सोमवार, 4 अगस्त 2025 को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान पिपली उर्फ दीपली (40) पत्नी मोयला राम भील, काली पत्नी चुन्नीलाल, और दिनेश (18) पुत्र ओरसिया, निवासी वाटेरा के रूप में की गई है। सभी मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे, जब अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है।

घायलों में मोगली (21) पत्नी सवाराम, राजू (27) पुत्र देशराम, और शैतान (20) पुत्र ओरसिया शामिल हैं। इनमें मोगली और राजू भारजा के पावटाफली के निवासी हैं, जबकि शैतान वाटेरा से है। सभी घायलों को तुरंत आबूरोड के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    Previous
    Next

    Related Posts