बीकानेर जिले के नोखा शहर में शुक्रवार रात एक भयानक हादसे में दो मकान अचानक करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में धंस गए। यह हादसा रोड़ा रोड स्थित पुराने सिनेमा हॉल के पीछे हुआ, जहां सीमा जोशी और कन्हैयालाल के मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए।
नोखा के तहसीलदार चंद्रशेखर टाक के अनुसार, घटना रात करीब 11 बजे की है। बारिश के बाद जमीन खोखली हो गई थी, जिससे मकान नीचे धंस गए। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त परिवार के लोग घर के सामने वाले हिस्से में मौजूद थे, जिससे जान-माल की बड़ी हानि टल गई।
घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल आसपास के 7 मकानों को खाली करवा लिया है और ढाई बीघा क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई है। रेड मार्किंग कर असुरक्षित मकानों को चिन्हित किया जा चुका है। प्रशासन ने बताया कि यह क्षेत्र पुराने भू-गर्भीय परिवर्तन के कारण संवेदनशील हो सकता है।
मकान मालिक सीमा जोशी, जो तीन बच्चों की मां हैं और जिनके पति अब साथ नहीं रहते, ने बताया कि हादसे के वक्त वह अपने 8 साल के बेटे और दो बेटियों (15 और 16 वर्ष) के साथ खाना खा रही थीं। तभी तेज धमाका हुआ और डर के मारे वे घर से बाहर भागे। पीछे का हिस्सा पूरी तरह जमींदोज हो गया और घर का सारा सामान, नगद राशि और गहने मलबे में दब गए।
अब सीमा और उनके बच्चे बेघर हो चुके हैं, और उनके सामने रहने व जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत-बचाव का कार्य जारी है।