Thursday, 14 August 2025

“मैं मंत्री मर्जी से नहीं बना, पार्टी जैसा कहेगी वैसा करूंगा:मदन दिलावर


“मैं मंत्री मर्जी से नहीं बना, पार्टी जैसा कहेगी वैसा करूंगा:मदन दिलावर

झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत को लेकर आक्रोश और चिंता गहराती जा रही है। इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्कूलों की मरम्मत को लेकर उठे सवालों पर साफ कहा कि ये कोई घर का काम तो है नहीं कि जेब से पैसे निकाल कर दे दूं।" भरतपुर दौरे पर आए दिलावर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्कूलों के लिए बजट की प्रक्रिया सरकारी है, जिसमें टेंडर और फंड आवंटन शामिल है।

दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछली बार 80 करोड़ रुपए स्कूल मरम्मत के लिए जारी किए थे और इस बार भी इतनी ही राशि मंजूर की गई है। इसके अतिरिक्त 175 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां भी जारी होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि झालावाड़ के उस स्कूल का नाम जर्जर स्कूलों की सूची में नहीं था, जो हादसे का शिकार हुआ।

इस्तीफे की मांग को लेकर दिलावर ने कहा कि उन्होंने नैतिकता के आधार पर घटना की जिम्मेदारी स्वीकार की है, लेकिन उन्होंने मंत्री पद पार्टी और मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वीकार किया था और यदि पार्टी कहेगी तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने साफ किया, “मैं मंत्री अपनी मर्जी से नहीं बना हूं। पार्टी जैसा कहेगी वैसा करूंगा।”

हादसे के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पांच अधिकारियों/शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि बच्चों ने छत से कंकड़ गिरने की शिकायत की थी, जिसे अनसुना कर शिक्षक स्कूल से बाहर नाश्ता करने चले गए थे। मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण में जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts