बीकानेर स्थित स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को पिछले 22 महीनों से बकाया पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। इस गंभीर उपेक्षा के खिलाफ पेंशनर्स कल्याण समिति ने अब अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष मनफूल मांगलिया ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि लगातार प्रयासों और निवेदनों के बावजूद पेंशनर्स को न तो नियमित भुगतान किया गया और न ही देय बकाया राशि का कोई समाधान हुआ है। इस कारण से समिति ने यह निर्णय लिया कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो 31 जुलाई से विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
पेंशनर्स की मुख्य मांगों में बकाया पेंशन भुगतान, भविष्य निधि निपटान, चिकित्सा सुविधाओं की बहाली, समय पर पेंशन भुगतान की स्थायी व्यवस्था और प्रशासनिक संवाद में पारदर्शिता शामिल हैं। समिति ने विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह किया है कि समय रहते इन मांगों का समाधान किया जाए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को न्याय मिल सके और आंदोलन की स्थिति से बचा जा सके।