Sunday, 31 August 2025

पीपलोदी स्कूल भवन हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश, गुराड़ी चौराहे पर लगाया जाम, मुआवजा और मरम्मत की उठी मांग


पीपलोदी स्कूल भवन हादसे के बाद ग्रामीणों का आक्रोश, गुराड़ी चौराहे पर लगाया जाम, मुआवजा और मरम्मत की उठी मांग

झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में पीपलोदी स्कूल भवन गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने गुराड़ी चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से मृतकों और घायलों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही क्षेत्र के सभी जर्जर विद्यालय भवनों की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।

प्रदर्शन के दौरान लोग सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हादसा प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है, क्योंकि क्षेत्र में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं जिनकी इमारतें जर्जर हालत में हैं और वे गिरने की कगार पर हैं, फिर भी मरम्मत के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। मामला संवेदनशील बना हुआ है।

    Previous
    Next

    Related Posts