जयपुर कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले में बुधवार को आईपीएस करण शर्मा ने नए डीसीपी के रूप में पदभार संभाला, वहीं राशि डूडी डोगरा को विदाई दी गई। यह कार्यक्रम जलेब चौक स्थित डीसीपी कार्यालय में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान एक अप्रत्याशित पल तब आया, जब फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन अचानक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और ‘जय हिंद मैडम’ कहकर डूडी डोगरा को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
दोनों कलाकारों ने लगभग 20 मिनट तक अधिकारियों से बातचीत की और शुभकामनाएं दीं। जैकी और कार्तिक इस समय जयपुर के सिटी पैलेस में अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग कर रहे हैं।
वहीं प्रशासनिक फेरबदल के तहत आईपीएस हनुमान प्रसाद मीणा ने डीसीपी वेस्ट और आईपीएस राजर्षि वर्मा ने डीसीपी साउथ का पदभार भी संभाल लिया है। डूडी डोगरा अब जयपुर ग्रामीण एसपी के पद पर कार्यभार संभालेंगी।