टोंक। बीसलपुर बांध में मानसून की बारिश के चलते पानी की आवक में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में बांध का जलस्तर करीब डेढ़ फीट (39 सेमी) बढ़ा है। रविवार सुबह 6 बजे तक बांध का जलस्तर 314.90 आरएल मीटर तक पहुंच गया, जो कि कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर का लगभग 89.14% (38.703 टीएमसी) है।
जिला जल संसाधन विभाग के अनुसार, बीते दिनों जल आवक इस प्रकार रही:
शनिवार: 19 सेमी
शुक्रवार: 4 सेमी
गुरुवार: 6 सेमी
बुधवार: 10 सेमी
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बांध के कैचमेंट क्षेत्र में शुक्रवार से लगातार भारी वर्षा हुई, जिससे जल आवक में तेजी आई। शनिवार की तुलना में रविवार को दुगुनी मात्रा में पानी बांध में आया।
मौसम फिलहाल सुहावना बना हुआ है, और आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। जिले के मालपुरा से टोडारायसिंह और केकड़ी तक के रूट बारिश के कारण बंद कर दिए गए हैं, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है।
प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे जल स्रोतों और बहाव क्षेत्रों के पास न जाएं। यदि बारिश का दौर जारी रहा, तो अगले कुछ दिनों में बीसलपुर बांध के गेट खोलने की नौबत भी आ सकती है।