Wednesday, 16 July 2025

देवनारायण योजनाओं की समीक्षा बैठक में गुर्जर संघर्ष समिति को पहली बार मिली सहभागिता, विजय बैंसला बोले– ‘कार्यप्रणाली से निराश’


देवनारायण योजनाओं की समीक्षा बैठक में गुर्जर संघर्ष समिति को पहली बार मिली सहभागिता, विजय बैंसला बोले– ‘कार्यप्रणाली से निराश’

जयपुर ।राजस्थान की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अंबेडकर भवन में देवनारायण योजनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंत्री अविनाश गहलोत ने की। यह बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक रही, क्योंकि पहली बार गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को आधिकारिक रूप से बैठक में स्थान दिया गया।

बैठक में देवनारायण छात्रवृत्ति योजना (पूर्व-मैट्रिक व उत्तर-मैट्रिक), गुरुकुल योजना, अनुप्रति योजना, और छात्रा स्कूटी वितरण योजना सहित अन्य अति-पिछड़ा वर्ग (MBC) कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला, अतिरिक्त निदेशक केसर लाल मीना, वित्तीय सलाहकार अंजू सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और संघर्ष समिति के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हालांकि बैठक के बाद संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सरकार और बोर्ड की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि योजनाओं में जो कमियां हैं, उन पर कोई ठोस कार्रवाई या समाधान नजर नहीं आया। समिति बैठक से आहत और निराश है। बैंसला ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आगे भी यही स्थिति रही तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

सरकार ने इस समीक्षा बैठक को एक नियमित प्रक्रिया का रूप देने का निर्णय लिया है और अब से हर महीने के अंतिम सप्ताह में ऐसी बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि योजनाओं की समीक्षा और सुधार में तेजी लाई जा सके।



Previous
Next

Related Posts