बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती में सोमवार शाम तब अफरा-तफरी मच गई जब काले शीशे वाली थार SUV में सवार युवक पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए। पुलिस के पीछा करने पर भी जब SUV नहीं रुकी तो पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। भागते हुए बदमाशों ने बस्ती में घुसकर दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और एक बिजली का खंभा तोड़ दिया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने थार को घेर लिया और लाठियों व पत्थरों से हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
थानाधिकारी अमित स्वामी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध थार वाहन जलदाय विभाग के पास घूम रहा है। रोकने की कोशिश पर बदमाशों ने नवलीगेट की नाकाबंदी तोड़ी और वाल्मीकि बस्ती में जाकर गलियों में भागने लगे। एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है, शेष की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को पहले से जानकारी थी कि वांटेड बदमाश इलाके में है, इसके बावजूद कार्रवाई में लापरवाही बरती गई।
ये बीकानेर का नोखा है प्रधान
— राजस्थानी काका 💪🙏 (@Rajsthanikaka) July 15, 2025
यहाँ पहले थार का टशन देखा फिर भूत बना दिया
आप भी देखिए समाज किसी और जा रहाँ है
ये बहुत ग़लत है 🙏 pic.twitter.com/gViSxmAbTi