Monday, 01 September 2025

शिव की जयकारों से गूंजा टोंक, सनातन कावड़ और कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब


शिव की जयकारों से गूंजा टोंक, सनातन कावड़ और कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

टोंक शहर में रविवार को सनातन कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन शिवभक्ति और श्रद्धा के भावों से सराबोर रहा। छावनी क्षेत्र से शुरू हुई यह भव्य यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से गुजरते हुए श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस कावड़ यात्रा में करीब साढ़े तीन सौ से अधिक बाल कावड़िए शामिल हुए, जो हाथों में कावड़ लेकर शिव भजनों की धुन पर नाचते-कूदते शहर भर में शिवभक्ति का उत्सव मनाते दिखे। वहीं, 51 महिलाएं कलश लेकर शोभायात्रा का हिस्सा बनीं। डीजे की तेज धुन पर गूंजते ‘हर हर महादेव’ के जयकारों ने पूरे शहर को शिवमय बना दिया।

श्रद्धा और सेवा की मिसाल पेश करते हुए सेवा भारती, भारत विकास परिषद सहित कई सामाजिक संगठनों ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया। शिवभक्तों पर इंद्रदेव की वर्षा ने मानो आकाश से भी आशीर्वाद बरसाया, जिससे वातावरण और भी आध्यात्मिक हो गया। पूरी यात्रा शिव आराधना और भक्तिभाव का अद्वितीय संगम रही

Previous
Next

Related Posts