कोटा जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दीगोद उपखंड के पास सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब सगाई समारोह से लौट रही मिनी बस (ट्रैवलर) आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो सगे भाई, उनकी मां और बहनोई की मौत हो गई।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि ज्वेलर फैमिली करौली जिले के सीताबाड़ी क्षेत्र की रहने वाली है। यह परिवार शनिवार को इंदौर गया था, जहां लड़के का सगाई और गोदभराई समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शनिवार रात 9 बजे पूरा परिवार मिनी बस से करौली लौट रहा था। लेकिन सुबह कोटा के पास तेज रफ्तार बस का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटाया गया और ट्रैफिक को सामान्य किया गया।