Tuesday, 09 September 2025

राजस्थान में सात न्यायिक अधिकारियों का तबादला, हाईकोर्ट जोधपुर ने जारी किए आदेश


राजस्थान में सात न्यायिक अधिकारियों का तबादला, हाईकोर्ट जोधपुर ने जारी किए आदेश

जयपुर – राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने देर रात एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए प्रदेश के सात न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा द्वारा जारी इस आदेश के तहत विभिन्न जिलों में न्यायिक कार्यभार में बदलाव किया गया है।

नरेंद्र कुमार को ADJ-7 जोधपुर महानगर, प्रवीण कुमार मिश्रा को ADJ नाथद्वारा (राजसमंद), और पंकज बंसल को ADJ-6 जयपुर महानगर द्वितीय नियुक्त किया गया है। वहीं बुजेंद्र रावत को अतिरिक्त रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन, हाईकोर्ट जोधपुर का दायित्व सौंपा गया है।

प्रशांत अग्रवाल को ADJ कामां (डीग), अभिषेक कुमार को OSD हाईकोर्ट जोधपुर, तथा स्वाति राव को भी OSD हाईकोर्ट जोधपुर में नियुक्त किया गया है।

यह आदेश प्रदेश की न्यायिक प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जारी किया गया है और सभी अधिकारियों को उनके नए पदस्थापन पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous
Next

Related Posts