Saturday, 12 July 2025

नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने नव्या गणेशिया की पुस्तक "Weaving Wisdom" को दिया आशीर्वाद


नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी ने नव्या गणेशिया की पुस्तक "Weaving Wisdom" को दिया आशीर्वाद

दिल्ली : साहित्य और युवा प्रतिभा के क्षेत्र में एक यादगार पल उस समय दर्ज हुआ जब नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी ने युवा लेखिका नव्या गणेशिया की पुस्तक "Weaving Wisdom" को अपने आवास पर आशीर्वाद प्रदान किया। यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित सत्यार्थी निवास पर पारिवारिक और सम्मानजनक वातावरण में संपन्न हुआ।

इस विशेष अवसर पर सत्यार्थी जी की धर्मपत्नी श्रीमती सुमेधा सत्यार्थी ने आत्मीयता और गर्मजोशी के साथ सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया Rear Admiral राहुल शेरावत की विशिष्ट उपस्थिति ने।

नव्या के परिवार के सदस्य—उनके दादा-दादी, पायलट के रूप में कार्यरत उनकी मां और नव्या स्वयं—इस विशेष दिन पर उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

इस मुलाकात को न केवल नव्या के लिए बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए एक प्रेरणास्पद और गर्वपूर्ण अनुभव के रूप में देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम युवा लेखिकाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

    Previous
    Next

    Related Posts