मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को पूछरी का लौठा आएंगे। मुख्यमंत्री शाम 5 बजे जयपुर से रवाना होंगे और लगभग 5:50 बजे पूछरी का लौठा पहुंचेंगे। इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान वे मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
मुख्यमंत्री का स्थानीय कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें वे श्रद्धालुओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार सुबह वे पुनः जयपुर के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री की यह यात्रा धार्मिक आस्था के साथ जनसंपर्क को भी मजबूत करने वाली मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रा को लेकर सुरक्षा व व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित कार्यक्रम दिनांक:- 09 जुलाई, 2025 (बुधवार) सायं 05:00 बजे - प्रस्थान, जयपुर एयरपोर्ट सायं 05:50 बजे - पहुंच, हैलीपेड, पूंछरी का लौठा, जिला डीग सायं 05:55 बजे - प्रस्थान, हैलीपेड पूंछरी का लौठा सायं 06:00 बजे - पहुंच, श्रीनाथजी मन्दिर परिसर सायं 06:00 से 08:00 बजे - स्थानीय कार्यक्रम/रिजर्व रात्रि विश्राम— गेस्ट हाउस, पूंछरी का लौठा, जिला डीग ===================== दिनांक 10 जुलाई, 2025 (गुरुवार) प्रातः 08.30 से 09.30 बजे - स्थानीय कार्यक्रम/रिजर्व प्रातः 09.30 बजे - प्रस्थान, पूंछरी का लौठा प्रातः 09.35 बजे - पहुंच, हैलीपेड, पूंछरी का लौठा, जिला डीग प्रातः 09.40 बजे - प्रस्थान, हैलीपेड पूंछरी का लौठा प्रातः 10.00 बजे - पहुंच, हैलीपेड, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर, बांसी खुर्द, भरतपुर प्रातः 10.05 बजे - प्रस्थान, हैलीपेड, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर प्रातः 10.15 बजे -पहुंच, लुधावई, जिला भरतपुर प्रातः 10.15 से 01.00 बजे - स्थानीय कार्यक्रम दोप. 01.00 बजे - प्रस्थान, लुधावई दोप. 01.10 बजे - पहुंच, हैलीपेड, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर, बांसी खुर्द, दोप. 01.15 बजे - प्रस्थान, हैलीपेड, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर दोप. 02.00 बजे - पहुंच, जयपुर एयरपोर्