Wednesday, 09 July 2025

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम एम. श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ी, EHCC अस्पताल में भर्ती


राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम एम. श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ी, EHCC अस्पताल में भर्ती

राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएम. श्रीवास्तव की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद उन्हें तुरंत जयपुर के EHCC अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम उनकी निगरानी में इलाज कर रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश को सीने में हल्की बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया, जहां EHCC और अन्य जरूरी जांचें की गईं।

फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और उन्हें कुछ समय के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। राजस्थान हाईकोर्ट के अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जल्द जारी किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts