Wednesday, 09 July 2025

SI भर्ती पेपर लीक मामला: RPSC पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा का भांजा विजय डामोर गिरफ्तार


SI भर्ती पेपर लीक मामला: RPSC पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा का भांजा विजय डामोर गिरफ्तार

राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कुमार डामोर को गिरफ्तार किया है। एसओजी एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार, डूंगरपुर निवासी विजय कुमार डामोर परीक्षा के समय अजमेर में अपने मामा बाबूलाल कटारा के आवास पर रह रहा था।

जांच में सामने आया कि बाबूलाल कटारा, जिन्हें प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजी तैयार करने का कार्य सौंपा गया था, ने परीक्षा से 35 दिन पहले ही तीनों दिन के प्रश्नपत्र विजय को उपलब्ध कराए। कटारा ने विजय से ये प्रश्न उत्तर रजिस्टर में लिखवाए और नकल की व्यवस्था करवाई। इन लिखे हुए नोट्स की फोटो प्रतियां अन्य परिचितों को भी बांटी गईं, जिससे यह पेपर लीक व्यापक स्तर पर फैला।

एसओजी अब तक इस मामले में 113 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें दो दिन पहले बाबूलाल कटारा के एक और रिश्तेदार भतीजे राहुल कटारा की गिरफ्तारी हुई थी, जिसका एसआई परीक्षा में चयन भी हो चुका था।

यह खुलासा न केवल RPSC की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर भी गहरी चोट करता है। एसओजी की जांच अब इस पूरे नेटवर्क के अन्य सदस्यों और लाभार्थियों तक पहुंचने पर केंद्रित है।

Previous
Next

Related Posts