Wednesday, 09 July 2025

ब्लूटूथ से नकल कर बनी थी लिपिक, SOG ने न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी में तैनात संगीता बिश्नोई को किया गिरफ्तार


ब्लूटूथ से नकल कर बनी थी लिपिक, SOG ने न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी में तैनात संगीता बिश्नोई को किया गिरफ्तार

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही संगठित नकल की जड़ें गहरी होती जा रही हैं। इसी कड़ी में राज्य की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संगीता बिश्नोई को गिरफ्तार किया, जो वर्तमान में सिविल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देसूरी में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थीं।

SOG के अनुसार, संगीता बिश्नोई ने 2023 में आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कर परीक्षा पास की थी। यह नकल गिरोह का संचालन पौरव कालेर नामक आरोपी कर रहा था, जिसने सालासर से परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर संगीता को भेजे थे। परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 को बीकानेर के RNB यूनिवर्सिटी सेंटर में हुआ था।

एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि संगीता ने परीक्षा पास कर नौकरी प्राप्त की और वर्तमान में न्यायिक विभाग में कार्यरत थीं। SOG की जांच में पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें आज गिरफ्तार किया गया। बुधवार को संगीता बिश्नोई को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

इस मामले ने राज्य की चयन प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। यह गिरफ्तारी नकल गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts