Wednesday, 09 July 2025

रूस से आई अनस्तासिया ने प्रेमी अनुभव संग मंदिर में लिए सात फेरे


रूस से आई अनस्तासिया ने प्रेमी अनुभव संग मंदिर में लिए सात फेरे

बिहार के कटिहार में रूस की रहने वाली युवती अनस्तासिया ने भारतीय युवक अनुभव से हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मंदिर में शादी की। कटिहार जिले के एक स्थानीय मंदिर में यह विवाह संपन्न हुआ, जहां दोनों ने सात फेरे लेकर अपने रिश्ते को वैध और धार्मिक मान्यता दी।

इस प्रेम कहानी की शुरुआत साल 2017 में हुई, जब अनुभव मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस गया। वहीं, वर्ष 2020 में कोविड महामारी के दौरान उसकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई। पहली भेंट दोस्ती में बदली और फिर यह दोस्ती पांच वर्षों के मजबूत प्रेम संबंध में तब्दील हो गई। आखिरकार, दोनों ने अपने रिश्ते को विवाह के पवित्र बंधन में बदलने का निर्णय लिया।

कटिहार पहुंचकर अनस्तासिया ने भारतीय संस्कृति को खुले दिल से अपनाया। शादी के दौरान वह पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में नजर आईं और पूरी श्रद्धा से रस्मों को निभाया। स्थानीय लोगों में भी इस अंतरराष्ट्रीय प्रेम विवाह को लेकर उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग शादी में शामिल हुए।

    Previous
    Next

    Related Posts