जयपुर। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को जनसामान्य तक पहुँचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (मानद विश्वविद्यालय) के तत्वावधान में पिंक सिटी प्रेस क्लब परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के 250 सदस्यों और उनके परिजनों ने शिविर में पहुँचकर विभिन्न आयुर्वेदिक परामर्श एवं उपचार सेवाओं का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेरिटेज नगर निगम की महापौर कुसुम यादव रहीं। उन्होंने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पारंपरिक चिकित्सा पद्धति आज भी अनेक जटिल बीमारियों में अत्यंत प्रभावी है। उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को जनसमूह तक नियमित रूप से पहुँचाया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने आयुर्वेद को आधुनिक चिकित्सा के पूरक के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह जीवनशैली सुधार, रोग निवारण और स्वास्थ्य संवर्धन में सहायक है। उन्होंने बताया कि संस्थान देशभर में जनहित में ऐसे शिविरों का आयोजन करता आ रहा है।
इस अवसर पर जयपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी तथा उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए और आयोजन के लिए आयुर्वेद संस्थान का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की व्यस्त दिनचर्या और मानसिक दबाव के बीच इस तरह के स्वास्थ्य संवाद बहुत उपयोगी साबित होते हैं।
शिविर में विशेषज्ञ आयुर्वेदाचार्यों द्वारा रोगियों की नाड़ी परीक्षा, आहार-विहार परामर्श, हर्बल औषधि वितरण, और तनाव मुक्ति सुझावों जैसी सेवाएं प्रदान की गईं। शिविर के दौरान लोगों में आयुर्वेद को लेकर उत्साह देखा गया।