जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की नवगठित एडहॉक कमेटी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर कमेटी के संयोजक दीनदयाल कुमावत और सदस्य धनंजय खींवसर, आशीष तिवाड़ी, मोहित यादव तथा पिंकेश पोरवाल उपस्थित रहे। कमेटी ने मुख्यमंत्री को राज्य में क्रिकेट के पारदर्शी संचालन, युवाओं को अवसर देने और जमीनी स्तर पर खेल गतिविधियों को सशक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।