जयपुर ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को लाइसेंस समिति की बैठक अध्यक्ष रमेशचंद्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नए डेयरी बूथ, पान बूथ, थड़ियों पर कार्रवाई सहित अन्य कई प्रस्ताव पारित किए गए।
समिति ने सर्वसम्मति से निगम क्षेत्र में नए डेयरी बूथ लगाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया। इसके अलावा, पूर्व में बजट घोषणा में दिए गए डेयरी बूथों में आ रही अनियमितताओं का 15 दिनों में निपटारा करने का निर्णय लिया गया।
जयपुर ग्रेटर क्षेत्र में वैध रूप से केवल 269 पान बूथ को ही लाइसेंस दिए हुए हैं, जबकि वर्तमान में यहां भारी मात्रा में अवैध रूप से पान बूथ और थड़ियों का संचालन हो रहा है। समिति ने ऐसे अवैध पान बूथ और थड़ियों को हटाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया।
समिति सदस्य कविराज सेठी ने पिछली बैठक में ग्रीन कियोस्क के आवंटन का प्रस्ताव रखा था। इस पर निर्णय लेते हुए, जयपुर के दो प्रमुख बड़े पार्कों—जवाहर सर्किल और सिटी पार्क—के बाहर ग्रीन कियोस्क लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति के सदस्य राधेश्याम बोहरा, कैलाश नारायण शर्मा, राजेंद्र खरबास, समिति सचिव व राजस्व अधिकारी गीता करनानी, स्वास्थ्य अधिकारी रश्मि कांकरिया आदि मौजूद रहे।