भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात युद्ध की स्थिति की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। बीते तीन दिनों से पाकिस्तान लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। अब खुफिया एजेंसियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास पाकिस्तानी सेना की संदिग्ध मूवमेंट की जानकारी मिली है। बीएसएफ और सेटेलाइट निगरानी में यह देखा गया है कि पाकिस्तानी सेना भारत की सीमा से महज 10 से 15 किलोमीटर दूरी तक पहुंच चुकी है। आमतौर पर शांत रहने वाले कई चेकपोस्टों पर तेज हलचल, टेंट और अस्थायी कैंप देखे गए हैं, जिसे बीएसएफ ने डिटेक्ट किया है। शनिवार सुबह विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस स्थिति की पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तानी सेना की मूवमेंट अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखी गई है। कई कैंप सीमा से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर सक्रिय रूप से डिटेक्ट किए गए हैं। बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग ने कहा कि हम पाकिस्तान की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वे बार-बार मुंह की खा रहे हैं। अगर कोई और हिमाकत की गई तो हम मुंहतोड़ जवाब देने को पूरी तरह तैयार हैं। भारत की सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और कड़ी कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा गया है। मुख्य बिंदु: भारत-पाक सीमा पर युद्ध जैसे हालात। पाक सेना की मूवमेंट 10-15 किमी रेंज में देखी गई। कई टेंट और कैंप BSF की निगरानी में आए। IG BSF एमएल गर्ग का बयान – हर हिमाकत का देंगे जवाब। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी स्थिति की आधिकारिक जानकारी।