राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में शनिवार शाम अचानक ब्लैकआउट (बिजली बंदी) की घोषणा कर दी गई। जिला कलक्टर टीना डाबी ने सुरक्षा कारणों के चलते जिलेभर में ब्लैकआउट लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया गया।
प्रशासन की ओर से घर के अंदर रहने, लाइटें बंद रखने और खिड़कियों पर परदे लगाने की अपील की गई है। पुलिस ने भी बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर मुनादी कर लोगों से तुरंत अपने-अपने घर लौटने की हिदायत दी।
ब्लैकआउट की सूचना मिलते ही महज 5 से 10 मिनट में पूरा बाजार बंद हो गया और आमजन तेजी से घरों की ओर रवाना होने लगे।
हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक ब्लैकआउट के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन इसे एहतियाती कदम बताया जा रहा है, संभवतः सीमावर्ती स्थिति या राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया हो।