Monday, 07 July 2025

"मुरारीलाल के चक्कर में 9 महीने का वनवास हुआ, अब किसानों को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा": किरोड़ी लाल मीणा


"मुरारीलाल के चक्कर में 9 महीने का वनवास हुआ, अब किसानों को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा": किरोड़ी लाल मीणा

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को दौसा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्हें सांसद मुरारीलाल मीणा के कारण इस्तीफा देना पड़ा और 9 महीने का 'वनवास' भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा, “अगले ने इस्तीफा भी दिलवा दिया और मुझे 9 महीने यूं ही घूमना पड़ा, इसे चाहे तो अवकाश मान लो।" किरोड़ी दौसा में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस अवसर पर किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार का 'लीकेज' नहीं होगा और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने दोहराया कि उनकी प्राथमिकता किसानों की भलाई और योजनाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “मैं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठाना चाहता, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी सरकार में परीक्षा, पेपर और पानी—सब कुछ लीक हो गया। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया, जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।”

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भरोसा दिलाया कि अब राजस्थान में विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही होगी और जनहित में योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचेगा।

Previous
Next

Related Posts