Saturday, 03 May 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर अरविंद सारस्वत बने जनसंपर्क विभाग के कार्यवाहक आयुक्त


मुख्यमंत्री भजनलाल के निर्देश पर अरविंद सारस्वत बने जनसंपर्क विभाग के कार्यवाहक आयुक्त

राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पद का कार्यभार अतिरिक्त निदेशक और संयुक्त शासन सचिव अरविंद सारस्वत को सौंप दिया है।

कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए। यह निर्णय वर्तमान आयुक्त सुनील शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद लिया गया है, जिससे यह पद रिक्त हो गया था। अब अरविंद सारस्वत आगामी आदेशों तक इस महत्वपूर्ण पद का दायित्व संभालेंगे।

सरकारी संचार और जनसंपर्क के लिए जिम्मेदार इस विभाग का नेतृत्व प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। अरविंद सारस्वत पहले से ही विभाग में अतिरिक्त निदेशक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने से कार्य में निरंतरता बनी रहेगी।

Previous
Next

Related Posts