Monday, 05 May 2025

देशभर में मौसम का कहर: दिल्ली-यूपी-छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश से 10 मौतें, राजस्थान के 30 जिलों में अलर्ट


देशभर में मौसम का कहर: दिल्ली-यूपी-छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश से 10 मौतें, राजस्थान के 30 जिलों में अलर्ट

देशभर में अचानक बदले मौसम ने कहर बरपाया है। गुरुवार रात दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली और यूपी में 4-4, जबकि छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की जान गई है।

दिल्ली-एनसीआर में हालात:

  • तेज धूल भरी आंधी और भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी।

  • इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले और 3 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं।

अन्य राज्यों में असर:

  • पश्चिम बंगाल के संदकफू में ताजा बर्फबारी।

  • जम्मू में हुई भारी बारिश से गर्मी से राहत।

  • जयपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा और पाली में भी गुरुवार को तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई।

मौसम विभाग का अलर्ट:

राजस्थान के 30 जिलों में आज आंधी-बारिश की चेतावनी।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ओले गिरने की संभावना।दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में धूल भरी आंधी चल सकती है।


    Previous
    Next

    Related Posts