Sunday, 04 May 2025

राजस्थान में IPS-DIG और IAS अफसरों के नवीन पदस्थापन में देरी, कई अधिकारी अब भी पुराने पदों पर कार्यरत


राजस्थान में IPS-DIG और IAS अफसरों के नवीन पदस्थापन में देरी, कई अधिकारी अब भी पुराने पदों पर कार्यरत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 4 महीने बाद भी के अधिकारियों को पदोन्नति होने के बावजूद भी उन्हें नए पद नहीं दे पा रहे हैं। चार माह पहले डीआईजी के पद पर पदोन्नत हुए 10 आईपीएस अधिकारी अब भी एसपी स्तर पर ही कार्य कर रहे हैं। वहीं, आईएएस अधिकारियों के अतिरिक्त प्रभार और प्रमोशन लंबित रहने से प्रशासनिक असंतुलन की स्थिति बनी हुई है।

DIG पदोन्नत लेकिन अब तक तैनाती नहीं

चार महीने पहले डीआईजी पद पर प्रमोट किए गए 10 आईपीएस अधिकारी अब भी अपने पुराने कार्यस्थलों पर पदस्थ हैं। इनमें ये अधिकारी शामिल हैं:आनंद शर्मा,गौरव यादव,भुवन भूषण यादव,प्रहलाद सिंह कृष्णिया,शरद चौधरी,राजन दुष्यंत,शंकरदत्त शर्मा,राममूर्ति जोशी,अरशद अली,आलोक श्रीवास्तव इनके अलावा तीन आईपीएस अधिकारी डीआईजी से आईजी पद पर पदोन्नत हुए हैं, लेकिन अब भी डीआईजी के तौर पर काम कर रहे हैं। एक अतिरिक्त महानिदेशक स्तर का अधिकारी भी अभी आईजी पद पर कार्यरत है।

IAS अधिकारियों के पास अतिरिक्त प्रभार

वहीं कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एक से ज्यादा पदों का जिम्मा संभाले हुए हैं, जिससे कार्य संचालन में प्रभाव पड़ रहा है। इनमें शामिल हैं: डॉ. कृष्णकांत पाठक,आशुतोष ए.टी पेडणेकर,डॉ. जोगाराम,डॉ. गौरव सैनी,ओम कसेरा

IAS प्रमोशन की प्रतीक्षा में RAS और गैर-RAS अधिकारी

राज्य में IAS के कुल 313 स्वीकृत पदों में से 269 भरे हुए हैं, जिनमें से 23 प्रशिक्षु अधिकारी हैं। RAS कोटे से 19 और गैर-RAS कोटे से 4 अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया लंबित है। लंबे समय से पदोन्नति आदेशों और स्थापनाओं का इंतजार कर रहे अधिकारी आशा कर रहे हैं कि जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts