Wednesday, 30 April 2025

CISCE बोर्ड का परिणाम जारी: ICSE में 99.09% और ISC में 99.02% विद्यार्थी पास


CISCE बोर्ड का परिणाम जारी: ICSE में 99.09% और ISC में 99.02% विद्यार्थी पास

जयपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल ICSE में 99.09% और ISC में 99.02% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

राजस्थान के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
सीकर की अविका ने 10वीं में 97%, जबकि गीतांजली और छवि कटारिया ने 96.2% अंक प्राप्त किए। जयपुर की झील लोढ़ा ने 90% अंकों के साथ सफलता हासिल की। झील ने तीन महीने तक नियमित रूप से 8 घंटे पढ़ाई की और इस दौरान सोशल मीडिया व खेलकूद से दूरी बनाई।

बोर्ड ने नतीजों की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइटcisce.org पर अपलोड की है। परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट वेबसाइट पर रोल नंबर और यूनिक ID के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, Digilocker ऐप के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।


Previous
Next

Related Posts