Monday, 28 April 2025

जयपुर एयरपोर्ट पर दिखी कांग्रेस नेताओं की एकजुटता, खड़गे की अगवानी के दौरान पहली बार गहलोत-पायलट और डोटासरा सहित शीर्ष नेता साथ नजर आए


जयपुर एयरपोर्ट पर दिखी कांग्रेस नेताओं की एकजुटता, खड़गे की अगवानी के दौरान पहली बार गहलोत-पायलट और डोटासरा सहित शीर्ष नेता साथ नजर आए

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में एक अहम दृश्य सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जब कांग्रेस के शीर्ष नेता एक मंच पर मुस्कुराते हुए नजर आए। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन पायलट, राजस्थान के प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगवानी करने पहुंचे।
इस अवसर पर चारों नेताओं को एक साथ बातचीत करते हुए और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दिखाई देना कांग्रेस के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। लंबे समय से कांग्रेस के भीतर चल रहे मतभेद और गुटबाजी की खबरों के बीच यह दृश्य पार्टी के लिए राहतभरा रहा। हालांकि राजनीतिक हलकों में यह चर्चा भी जोरों पर है कि यह एकजुटता कितने समय तक बनी रहेगी।
कांग्रेस संगठन में अक्सर गहलोत-पायलट खेमे के मतभेद सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन के दौरान जो सामूहिक एकता देखने को मिली, उसने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच उम्मीदों को नया संबल दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की इस सार्वजनिक मेल-मिलाप की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार होता दिखाई दे रहा है।

Previous
Next

Related Posts