Sunday, 27 April 2025

जयपुर में शराब के नशे में तीन एलाइड आरएएस अधिकारियों ने किया उत्पात, थाने में भी मचाया हंगामा


जयपुर में शराब के नशे में तीन एलाइड आरएएस अधिकारियों ने किया उत्पात, थाने में भी मचाया हंगामा
जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात तीन एलाइड आरएएस अधिकारियों द्वारा शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। नशे में धुत इन अधिकारियों ने राहगीरों से गाली-गलौज की और बीच सड़क पर काले रंग की थार गाड़ी खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों अधिकारियों को हिरासत में लेकर थाने लाई। हालांकि थाने लाने के बाद भी उन्होंने न सिर्फ नाम बताने से इनकार किया बल्कि थाने में पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता भी की।

थाने में तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों पर हमला
कानोता थानाधिकारी हिम्मत सिंह के अनुसार, हिरासत में लिए गए अधिकारियों ने थाने में टेबल पर जोर-जोर से हाथ मारकर कांच तोड़ दिया। इतना ही नहीं, सीएल अवकाश रजिस्टर को फाड़ दिया और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

हमले में हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसके अलावा कॉन्स्टेबल सेवा राम और महाराज सिंह के गले व हाथों पर खरोंचें और अंदरूनी चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है।

थाने में किया जोरदार हंगामा
हिरासत में लिए गए अधिकारियों ने खुद को "बड़ा अधिकारी" बताते हुए थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिस की कार्रवाई में लगातार बाधा डाली। पुलिस अब इस पूरे मामले में संबंधित धाराओं के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। इस घटना से जयपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Previous
Next

Related Posts