Sunday, 27 April 2025

एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग पर आरएलपी का जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना, हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरा


एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग पर आरएलपी का जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना, हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरा

जयपुरराजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा और पीटीआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने शनिवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। आंदोलन का नेतृत्व आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया।

आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद बेनीवाल ने जालूपुरा से शहीद स्मारक तक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने तख्तियों पर परीक्षा रद्द करने की मांग लिखकर प्रदर्शन किया।

राजस्थान लोकसेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग: आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा और पीटीआई भर्ती परीक्षा में भारी गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) को पूरी तरह से भंग कर पुनर्गठन की मांग उठाई। बेनीवाल ने कहा, "जब तक एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।"

उन्होंने भाजपा सरकार के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और भाजपा सरकार युवाओं की आवाज सुनने को तैयार नहीं है।

शाम को कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि: धरने के बाद कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से कैंडल मार्च निकाला और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।

आरएएस 2018 भर्ती पर भी उठाए सवाल:आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरएएस 2018 भर्ती में भी गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी विषय के एक प्रश्न में उत्तर न देने के बावजूद एक महिला अभ्यर्थी को 7 अंक दे दिए गए।
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि चौथे पेपर में 200 में से 148 अंक देना संदिग्ध है और इससे सैकड़ों अभ्यर्थियों का परिणाम प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत जल्द ही एसओजीमें की जाएगी।

प्रमुख बातें:

एसआई और पीटीआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग।
RPSC को भंग कर पुनर्गठन की मांग।
आरएएस 2018 भर्ती में नंबरों में हेरफेर का आरोप।
कैंडल मार्च के जरिए पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि।

Previous
Next

Related Posts