जयपुर। महात्मा ज्योति राव फुले विश्वविद्यालय (MJRPU), जयपुर में शुक्रवार को अचीवर्स कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले 1500 से अधिक पूर्व छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत रहे, जिन्होंने अपने प्रेरक संबोधन से युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
कॉन्क्लेव की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के विकास, पूर्व छात्रों की सफलता और समाज में उनके योगदान को रेखांकित किया। निर्मल पंवार ने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की असली पहचान होते हैं, और उनकी उपलब्धियां विश्वविद्यालय के गौरव का प्रतीक हैं।
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और निरंतर प्रयास के मूल मंत्र पर चलते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज का युवा भारत के भविष्य का निर्माता है और शिक्षा संस्थानों का दायित्व है कि वे उन्हें सही दिशा दें।
कॉन्क्लेव में कई पूर्व छात्रों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे विश्वविद्यालय में मिली शिक्षा और संस्कारों ने उन्हें जीवन में ऊंचाइयां छूने में मदद की।
कार्यक्रम के अंत में चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और अधिक प्रभावी नेटवर्किंग और सहयोग के लिए ऐसे आयोजनों को नियमित करने की घोषणा की।