सिरोही जिले की पिंडवाड़ा तहसील के डिंगार गांव के पास गुरुवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जब जंगल में ट्रेंच खुदाई के काम के लिए जा रहे मजदूर देवाराम पर दो जंगली भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। हमले में देवाराम बुरी तरह से घायल हो गया, उसकी एक आंख बाहर निकल गई और चेहरा पूरी तरह जख्मी हो गया। सिर में गंभीर चोटें आने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे देवाराम अन्य श्रमिकों से लगभग 50 फीट आगे चल रहा था। इसी दौरान पीछे से दो भालुओं ने उस पर झपट्टा मारा। अचानक हुए इस हमले से देवाराम ज़मीन पर गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया।
घायल अवस्था में देवाराम को पहले सिरोही जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए तत्काल उदयपुर रेफर कर दिया। प्राथमिक उपचार के दौरान यह पता चला कि उसकी एक आंख पूरी तरह बाहर निकल चुकी है, साथ ही सिर की हड्डियों में फ्रैक्चर है।
एंबुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक इलाज देकर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय ग्रामीणों और मजदूरों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल में भालुओं की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने और श्रमिकों की सुरक्षा की मांग की है।