Monday, 28 April 2025

पहलगाम में शहीद जयपुर के सीए नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री,शर्मा,गहलोत, शेखावत,मदन राठौड़, डोटासरा और टीकाराम जूली ने दी श्रद्धांजलि


पहलगाम में शहीद जयपुर के सीए नीरज उधवानी का पार्थिव शरीर पर मुख्यमंत्री,शर्मा,गहलोत, शेखावत,मदन राठौड़, डोटासरा और  टीकाराम जूली ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज उधवानी (33) का शव बुधवार रात जयपुर लाया गया।

नीरज उधवानी के शोक संतप्त परिवार से मिलने और श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज्य के सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल रहे।गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्यमंत्री जोराराम कुमावत, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित तमाम नेता नीरज के घर पहुंचे।यहां नीरज की फोटो पर फूल-माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।


Previous
Next

Related Posts