Sunday, 27 April 2025

जयपुर में फार्मासिस्ट ने विवाहिता से किया रेप, ड्रिप के बहाने लगाता था नशे का इंजेक्शन


जयपुर में फार्मासिस्ट ने विवाहिता से किया रेप, ड्रिप के बहाने लगाता था नशे का इंजेक्शन

जयपुर के करणी विहार इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक फार्मासिस्ट ने इलाज के बहाने विवाहिता को नशे का इंजेक्शन लगाकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता की ओर से करणी विहार थाने में आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच थानाधिकारी महावीर सिंह द्वारा की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी मंगलवार को कराया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, 30 वर्षीय विवाहिता की तबीयत अक्टूबर 2024 में खराब हो गई थी। इस पर उसके पति ने पास में ही रहने वाले फार्मासिस्ट को बुलाया था। आरोपी ने घर आकर उसे ड्रीप लगाई और इलाज के बाद अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि तबीयत खराब हो तो दोबारा संपर्क करे। बाद में महिला को जब भी ब्लड प्रेशर हाई होता, वह फार्मासिस्ट को बुला लेती। आरोपी उसे बार-बार नशे का इंजेक्शन लगाने लगा, जिससे वह बेहोशी की हालत में आ जाती और उसी दौरान वह उसका शारीरिक शोषण करता।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि फार्मासिस्ट उसे लगातार नशे का आदी बना रहा था, और जब भी वह इंजेक्शन नहीं लगवाती थी तो उसे घबराहट और बेचैनी होती थी। यह सिलसिला नवंबर 2024 तक चलता रहा। आरोपी ने विरोध करने पर महिला को धमकाया भी। अंततः पीड़िता ने साहस कर अपने पति को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

SHO महावीर सिंह के अनुसार, पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपी के खिलाफ धारा 376 सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Previous
Next

Related Posts