Sunday, 27 April 2025

अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति के मौन पथ संचलन में उमड़ा जनसैलाब


अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति के मौन पथ संचलन में उमड़ा जनसैलाब

जयपुर।अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति (ABS4) के बैनर तले शनिवार सायं जयपुर में एक अभूतपूर्व मौन पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह पथ संचलन अलबर्ट हॉल से ताड़केश्वर महादेव मंदिर तक आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में माता, बहनों, युवाओं और सज्जन शक्ति ने स्वस्फूर्त सहभागिता दर्ज करवाई।

पथ संचलन पूरी तरह से अनुशासित और शांतिपूर्ण रहा। समस्त समाजों एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौन पथ संचलन में उमड़े जनसैलाब ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि जब सज्जन शक्ति संगठित होती है, तो दुर्जन शक्तियों का स्वतः ही अंत हो जाता है।

राजस्थान विज्ञान भारती के सचिव मेघंद्र शर्मा ने कहा कि समाज का जोश, अनुशासन और सभी वर्गों की सहभागिता इस विरोध के प्रति व्यापक समर्थन को दर्शाता है। यह पथ संचलन सनातन संस्कृति, मर्यादा और राष्ट्रधर्म की रक्षा हेतु समाज की चेतना का प्रत्यक्ष उदाहरण बना।

कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं, मातृशक्ति, युवाओं और सज्जनों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी धर्म-संस्कृति और समाज के संरक्षण हेतु एकजुट रहने का आह्वान किया।

Previous
Next

Related Posts