Sunday, 27 April 2025

विधि चौहान ने तैराकी में रचा इतिहास, चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर राज्य स्तर पर करेंगी अजमेर का प्रतिनिधित्व


विधि चौहान ने तैराकी में रचा इतिहास, चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर राज्य स्तर पर करेंगी अजमेर का प्रतिनिधित्व

अजमेर।संस्कृति विद्यालय, अजमेर में आयोजित जिला तैराकी संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता में विधि चौहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।

ग्रुप-III (अंडर-11 बालिका वर्ग) में साई सर्विस (फॉरमैन तैराकी अकादमी) से भाग लेते हुए विधि चौहान ने निम्नलिखित स्पर्धाओं में जीत दर्ज की: 500 मीटर फ्री स्टाइल – गोल्ड मेडल,200 मीटर फ्री स्टाइल – गोल्ड मेडल,100 मीटर ब्रेक स्ट्रोक – गोल्ड मेडल,200 मीटर इंडिविजुअल मेडले – गोल्ड मेडल,100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक – सिल्वर मेडल

विधि ने पांचों स्टोक में सबसे कम समय निकालते हुए प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सब-जूनियर इंडिविजुअल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इस अद्भुत उपलब्धि के बाद विधि चौहान अब राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। महज 10 वर्ष की उम्र में पहले ही प्रयास में यह बड़ी सफलता हासिल कर विधि ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।

अपनी सफलता का श्रेय विधि ने अपने कोच कपिल वर्मा सर को दिया है, जिन्होंने विधि को कठिन प्रशिक्षण और निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया।

Previous
Next

Related Posts