जयपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात बगरू थाना क्षेत्र के हिम्मतपुरा स्थित होटल 'कैएलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट' में चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी कर 50 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने होटल से भारी मात्रा में शराब भी जब्त की है और होटल संचालक को अवैध रूप से शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगरू क्षेत्र के इस होटल में देर रात रेव पार्टी का आयोजन हो रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में होटल भेजा गया। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने देखा कि होटल में तेज आवाज में डीजे बज रहा था, शराब परोसी जा रही थी और युवक-युवतियां नशे में धुत्त होकर पार्टी कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पार्टी रोक दी और सभी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने होटल से शराब की कई बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। फिलहाल होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस रेव पार्टी में किसी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन या कारोबार तो नहीं हो रहा था।
डीसीपी अमित कुमार ने कहा कि होटल संचालक से शराब परोसने संबंधित आबकारी के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन संचालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं, होटल में चल रही रेव पार्टी के दौरान 40 युवकों और 10 युवतियों को गिरफ्तार किया गया।
सीआई बगरू मोती लाल ने बताया- पार्टी में मौजूद लोग नशे में युवतियों के साथ डांस कर रहे थे। पुलिस ने डीजे बंद कराया। इसके बाद पार्टी बंद करने के लिए कहा तो कुछ लोग मौके से भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें रोका गया। सभी लोगों को बिंदायका थाने में रखा गया है।