संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। यह रिजल्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। इंटरव्यू जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किए गए थे।
इस वर्ष की परीक्षा में कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन विभिन्न सेवाओं जैसे IAS, IPS, IFS आदि के लिए किया गया है। आयोग ने पास हुए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ 230 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट भी जारी की है।
जनरल – 335
EWS – 109
OBC – 318
SC – 160
ST – 87
शक्ति दुबे – ऑल इंडिया रैंक 1
हर्षिता गोयल
डोंगरे आर्चित पराग
शाह मार्गी चिराग
आकाश गर्ग
कोमल पूनिया
आयुषी बंसल
राज कृष्णा झा
आदित्य विक्रम अग्रवाल
मयंक त्रिपाठी