जयपुर में मंगलवार सुबह टोंक रोड स्थित अपेक्स मॉल में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित शोरूम्स में लगी थी, जहां तीन शोरूम पूरी तरह जलकर राख हो गए।
सुबह करीब साढ़े 8 बजे मॉल के सुरक्षा गार्ड ने मॉल से धुआं उठता देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए शोरूम के कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया।
दमकलकर्मी कालूराम ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए 22 गोदाम फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। इसके बाद घाटगेट स्टेशन से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को विशेष मशीन के जरिये लिफ्ट कर तीसरी मंजिल तक पहुंचाया गया, क्योंकि सीढ़ियों से आग तक पहुंचना संभव नहीं था।
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। हालांकि, तीसरी मंजिल के तीनों शोरूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। आग लगने की सटीक वजहों का खुलासा अभी नहीं हो सका है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। शोरूम मालिकों को घटना की सूचना दे दी गई है।
खुशकिस्मती रही कि घटना के समय मॉल में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।